राजस्थान : रेलवे में नाैकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगती थी महिला, दिखाने के लिए लग्जरी गाड़ियों में घूमती

By: Ankur Sat, 31 Oct 2020 1:03:16

राजस्थान : रेलवे में नाैकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगती थी महिला, दिखाने के लिए लग्जरी गाड़ियों में घूमती

इस दुनिया में जहां अच्छे लोग हैं वहीँ बुरे लोग भी हैं जो दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें ठगने का काम करते हैं। खासतौर से कई गिरोह एक्टिव हैं जो बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ सीकर में जहां रेलवे में नाैकरी दिलाने के नाम पर बेराेजगार युवक से 9.89 लाख रुपए ठगने वाली हरियाणा निवासी आरोपी महिला गीता रानी पर ठगी का मामला दर्ज हुआ हैं। वह अपने पास छह माेबाइल सिमकार्ड रखती थी। गीतारानी ने अभी सारे सिमकार्ड बंद कर लिए हैं। इससे पुलिस उसकी लाेकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है। ठगी के दाैरान रेलवे की ट्रेनिंग देने वाले आराेपी अभिषेक मिश्रा का माेबाइल नंबर अभी चालू आ रहा है।

ठगी का शिकार हुए लामिया के शीशराम ने बताया कि गीताराम अलग-अलग नंबर से उससे बात करती थी। अंतिम बार उसने गीतारानी से डेढ़ महीने पहले बात की थी। इसके बाद उसने अपने सारे माेबाइल नंबर बंद कर लिए थे। गीतारानी जब भी आती ताे गाड़ी लेकर आती थी और दिल्ली में अलग-अलग हाेटलाें में रुकती थी।

ठगी का पता चलने के बाद जब पीड़ित शीशराम ने गीतारानी के घरवालाें से बात की ताे उनका कहना था कि हम भी गीता से कई बार पूछते थे कि वह इतने रुपए कमा रही है, आखिर काम क्या कर रही है जाे उसने कभी नहीं बताया। गीतारानी जब उसके पिता से मिलने मंडा चाैराहे पर मिलने आई थी। तब भी उसके पास लग्जरी कार थी। शीशराम का कहना है कि रेलवे में नाैकरी के लिए उसके घर वालाें ने सारे रुपए ब्याज पर उठाए थे। उसके पिता भागचंद खेती करके परिवार का पेट पाल रहे हैं।

ठगी का बड़ा गिरोह, पुलिस नहीं ले रही गंभीरता से

शीशराम के अनुसार गीतारानी ने रुपए लेकर फर्जी पाेस्टिंग लेटर भेजा था। कोलकाता में उसके बैच में 40 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। एक रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग का कार्य भी करवाया गया। देशभर के 700 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। ऐसे में आशंका है कि ठगी का यह गिरोह बहुत बड़ा है।लेकिन, खाटूश्यामजी पुलिस मामले काे हल्के में ले रही है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : महिला ने लगाए कांस्टेबल पर आरोप, घर में घुसकर पति से की मारपीट और लिए पैसे

# अजमेर : नगर निगम ने लागू की मुखबिर योजना, प्लास्टिक स्टाॅक पकड़वाने पर मिलेगा 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार

# राजस्थान : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, एनसीबी ने अफीम के दूध की तस्करी करते तीन को दबोचा

# राजस्थान : प्रदेशभर की 5 तहसीलों में गुर्जर आंदोलन को लेकर इंटरनेट बंद, बैंसला ने कहा- एक नवंबर से पूरे प्रदेश में चक्काजाम

# जयपुर : चंद मिनटों में भड़क गई चार मंजिला मकान में आग, फंसे लोगों को रस्सी की मदद से निकाला बाहर

# बड़ी लापरवाही : खतरे में पड़ी कोरोना रोगियों की जान, ऑक्सीजन का प्रेशर अचानक हुआ कम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com